20.6 C
Dehradun
Thursday, April 3, 2025
Google search engine

फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए 1973 में सिटी यंग फुटबॉल क्लब के गठन

यंग फुटबॉल क्लब ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए। इस उपलक्ष्य में क्लब की ओर से गोल्डन जुबली गोल्ड कप फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

क्लब के अध्यक्ष मदन सनवार ने जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए 1973 में सिटी यंग फुटबॉल क्लब के गठन किया गया था। यह क्लब के गोल्डन जुबली वर्ष है। इस अवसर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्राइज मनी टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 24 जून तक पवेलियन ग्राउंड में किया जा रहा है। नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 16 टीमों को एंट्री दी गई है। विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमशः एक लाख और 51 हजार रुपये की नकद राशि, ट्रॉफी व ट्रैकसूट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनलिस्ट टीमों को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच चुना जाएगा। साथ ही, टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट मिडफील्डर और बेस्ट फारवर्ड का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। दून की फुटबॉल को प्रोत्साहन देने का यह प्रयास है। प्रेस वार्ता में क्लब के कोषाध्यक्ष अभिरुचि गुरुंग,देवाशीष, सी एम भट्ट, मदन नेगी, अजित काला समेत अन्य उपस्थित रहे।

यह टीमें कर रही प्रतिभाग

हिमालयन एफसी, गढ़वाल स्पोर्टिंग, वेस्टर्न कमांड मेरठ, प्रेरणा एफसी, डीएफए, कैंट फोर्ट एफसी, गोरखा ब्रिगेड बॉयज 1, गोरखा ब्रिगेड 2, ब्लू स्टार एफसी, अफ्रीकन इलीट एफसी, जिप्सी यंग एफसी, रायपुर एफसी, बालाजी बॉयज, ठाकुरी एफसी, महेंद्रा बॉयज एफसी, सिटी यंग एफसी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!