देश की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने गौचर पहुचकर बीआरओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की , कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीआरओ के शौर्य चक्र विजेता दो जवानों के परिजनों को सम्मानित किया , पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के खातिर अपनी जान की बाजी लगाने वाले शहीदो के बलिदान को भुलाया नही जा सकता है । हम सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ।
बीओ 1 / देश की आजादी में अपने जान की बाजी लगाने वाले शौर्य चक्र विजेताओं की याद में देश के 75 अलग अलग स्थानों पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के दौरान शौर्य चक्र विजेताओं के परिजनों को सम्मानित कर शहीदो को याद किया जा रहा है।
गौचर में बीआरओ द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि गौचर पहुचे , यहां पहुचने पर भाजपा के लोगो द्वारा उनका स्वागत किया गया । अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने शौर्य चक्र विजेता बीआरओ में दो जवानों के परिजनों को सम्मानित कर शहीदो को याद किया ।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले वीर जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता । हम सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए , उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर न कोई ब्यक्ति है और न ही कोई पार्टी ।
देश सर्वोपरि है। वही गौचर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक बीआरओ के ऑफिसर कमांडेंट ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के 75 स्थानों पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज बीआरओ के शौर्य चक्र विजेता दो लोगो के परिजनों को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया है । शहीदो के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है । देश की रक्षा के लिए सेना में जाने वाले युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ।