हल्द्वानी। सेना में तैनात जवान के बैंक खाते से उसी के दोस्त ने एटीएम चोरी कर लाखों की रकम उड़ा ली। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम भुर्तिग, तेजम, पिथौरागढ़ निवासी प्रहलाद सिंह ने कहा है कि उसका पुत्र चन्द्र भानु इटवाल सेना में कार्यरत है। छुट्टी से वापस जाने के दौरान वह दोनहरिया में रह रहे मूलरूप से ग्राम बला, पिथौरागढ़ निवासी अपने दोस्त कमलेश सिंह मर्तोलिया के साथ रूका। आरोप है कि इस बीच कमलेश ने धोखे से चन्द्र भानु का एटीएम पिन देख लिया और रात में उसका एटीएम चोरी कर लिया। इसके बाद वह उसके बैंक खाते से रकम निकालता रहा। जब उसका पुत्र पुनरू छुट्टी पर आया तो बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि उसके बैंक खाते से अब तक 8.50 लाख निकाले जा चुके हैं। उसने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।