देहरादून। उत्तराखंड की समृद्ध लोककथाओं और संस्कृति को संजोने वाला गढ़वाली लोकगीत ‘हे गंगू रमोला’ का विमोचन शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में किया गया। Garh Bhoomi Sanskriti के बैनर तले बनाए गए इस गीत का निर्देशन सुधीर भट्ट ने किया है।
यह गीत उत्तराखंड की पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसमें रमोली के राजा गंगू रमोला और उनके दो बेटों, सिद्धवा और विधवा, की कहानी को प्रस्तुत किया गया है। गीत में प्रदेश की लोक संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली को बारीकी से उकेरा गया है।
गीत को धनराज शौर्य और अर्जुन गर्वान ने अपने स्वरों से सजाया है, जबकि संगीत विकेश भारद्वाज ने दिया है। रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग गणेश चंद ने की है, और कैमरा व एडिटिंग का कार्य राहुल कठैत ने संभाला।
इस गीत की शूटिंग टिहरी जिले के सेम मुखेम और देहरादून की खूबसूरत वादियों में की गई है, जिससे गीत को प्राकृतिक सौंदर्य का अद्वितीय स्पर्श मिला है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अर्णव पैन्यूली, मंजू नौटियाल, अजय भारती और कुंवर गर्वान ने शिरकत की। इस मौके पर वक्ताओं ने गीत के जरिए लोककथाओं और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
गीत के विमोचन के साथ ही उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास सराहा गया।