गढ़वाली गीत “बड़ा भैजी निशंक पोखरियाल “का प्रीतम भरतवाण ने किया विमोचन

देहरादून15 जुलाई 2021: युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री सुभाष बर्थवाल द्वारा रचित तथा उनके ही द्वारा गाया हुआ “बड़ा भैजी निशंक पोखरियाल” गढ़वाली गीत का विमोचन पद्मश्री श्री प्रीतम भरतवाण ने किया। देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में गीत का विमोचन करते हुए प्रीतम भरतवाण ने केंद्रीय मंत्री निशंक को उत्तराखंड का नायाब हीरा बताया,भरतवाण ने निशंक के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करी। निशंक के जीवन पर बनाया गया यह गीत उनके ग्रामीण परिवेश के संघर्ष से लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तक किये गए उनके कार्यों को बहुत ही सरल तरीके से वर्णित किया गया है।


बर्थवाल बताते हैं कि जब वह राज्य मंत्री थे और निशंक जी cm ,तब अटल चौपाल के माध्यम से निशंक सरकार हर न्याय पंचायत तक सीधे जनता के द्वार गयी थी, उन स्मृतियों को भी गीत में समाहित किया गया है। नई शिक्षा नीति के लिए किए गए प्रयासों को भी उजागर किया गया है।


गीत को नंदा कैसेट के डिजिटल चैनल तथा यूट्यूब पर रिलीज किया जा रहा है,
कार्यक्रम में पदमश्री प्रीतम भरतवाण सहित ,सुभाष बर्थवाल,शादाब शम्स,बाल कृष्ण चमोली आदि उपस्थित रहे,
कोविड -19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगो को आमंत्रित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here