22.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024

कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

देहरादून। उपनल और टीडीएस कर्मचारियों की हड़ताल से मंगलवार को भी दून मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। ओपीडी में मंगलवार सुबह से ही भारी भीड़ दिखायी दी तो वहीं स्थिति का जायजा लेने अपर सचिव स्वास्थ्य भी अस्पताल पहुंचे।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार दून मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सेवाएं आज भी प्रभावित रही। बता दे कि मांगों पर कार्यवाही न होने से उपनल कर्मचारी व टीडीएस कर्मचारी हड़ताल पर है। जिससे चिकित्सालय में पंजीकरण से लेकर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उपनल कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने के बाद से दून चिकित्सालय में भी मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जबकि दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. धनजय डोभाल ने ओपीडी के डाक्टरों से साफ कह दिया है कि सभी मरीज देखने के बाद ही ओपीडी से जाएं। अगर किसी मरीज का पर्चा 15 दिन पुराना है तो उसे पुराने पर्चे पर ही देखा जाए। आज दून चिकित्सालय प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था जरूर की पर यह इंतेजाम नाकाफी साबित हुए। सप्ताह के दूसरे दिन भी मरीजों को पंजीकरण व बिलिंग काउंटर पर पैरामेडिकल छात्रों व इंटर्न की डयूटी लगायी गयी है लेकिन उन्हें इस काम का अनुभव ना होने के कारण पर्चे बनाने में लम्बा समय लग रहा है। मरीजों के तिमारदारों को घंटो लाइन में खडा रहना पड रहा है। स्थिति यह है कि पंजीकरण व बिलिग काउंटर पर लम्बी कतार लगनी रही जबकि चिकित्सकों के कक्ष के बाहर नाम मात्र की ही भीड दिखायी दी। इन दिक्कतों के चलते कई मरीज तो बगैर चिकित्सक को दिखाए ही वापस चले गये। इसी तरह उपनल कर्मियों के न होने के कारण वार्डो में भी काम प्रभावित रहा। वही कालेज प्रबंधन का दावा है कि हडताल के बावजूद व्यवस्था दुरूस्त रखी गयी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!