20.2 C
Dehradun
Thursday, September 19, 2024

Heart Problem: हार्ट अटैक से पहले होती है ये दिक्क्त, न करें नजर अंदाज !

दिल हमारे शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. इसका काम पुरे शरीर को खून पहुंचना है।पिछले कुछ सालों में दिल के रोगियों की संख्या और हार्ट अटैक तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कई लोग दिल की बीमारी को काफी नजर अंदाज करते हैं।

आज कल के अन्हैल्थी खाने की वजह से लोगों को दिल की बीमारी होना एक आम सी बात हो गई है। ऑइली और उन्हेअल्थी खान पान और न वर्कआउट करने के वजह से शरीर में पर्याप्त ऑक्सीजन के साथ खून नहीं पहुँच पता जिसकी वजह से बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

आइये जानते है ऐसे लक्षण जिनकी जिनसे आप जान सकते है के कही आपको कोई दिल से जुडी बीमारी तो नहीं –

अपच (Dyspepsia )की समस्या – दिल से जुडी बीमारियों का एक लक्षण अपच की समस्या होना संकेत है| पेट से जलन और बेचैनी भी अपच का संकेत है.

छाती के चारो और जकड़न – छाती के चरों और भारीपन या जकड़न महसूस होना दिल से जुडी बीमारी का संकेत हो सकता है | इसको हलके में न लें शुरुवाती सकेतों के रूप में देखे और जल्द से जल्द डॉक्टर से चेक उप कराएं|

जबड़े और गर्दन में दर्द – हार्ट अटैक आने पर केवल हार्ट में ही दर्द नहीं बल्कि शरीर के और हिस्से भी प्रभावित है. अगर आपको बिना किसी कारन के अपने जबड़े में दर्द महसूस होता है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बहुत ज्यादा थकान – दिल से जुडी समस्याओं का सीधा सम्बन्ध इस बात से है कि इस दौरान शरीर के कुछ हिस्सों को पर्याप्त मात्रा में खून नहीं मिल रहा होता है. अगर कसी व्यक्ति को सर में दर्द के साथ बार बार उलटी आने जैसा महसूस हो। ब्लोटिंग और मालती की समस्या अक्सर महसूस हो तो इस समस्या को इग्नोर न करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!