लगातार हो रही बारिश के कारण हर तरफ आपदा जैसे हालत हो गए है। चाहिए उत्तराखंड हो या फिर कोई अन्य पहाड़ी क्षेत्र हो हर तरफ इस प्रकार की तस्वीरें देखने को मिल रही। आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश में भी भूस्खलन की कई घटनाये हो रही है। एक ऐसे ही भूस्खलन की एक तस्वीर हिमाचल से आ रही है जिसे देख के आप भी डर कर सहम जाओगे।
बता दे की आज शुक्रवार 30 जुलाई 2021 को हिमांचल प्रदेश स्थित सिरमौर के पोंटा- सिलाई मार्ग पर पहाड़ दरकने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। पहाड़ी दरकने से मलवे की बारिश होने लगी वहां मौजूद लोग सभी डर के चलते सहमे से रहा गए।
वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त2021 तक बारिश का येलो अलर्ट जारी है और चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।ऐसे में अनावश्यक संवेदन शील इलाकों में जाने से बचे।