टिहरी गढ़वाल : जंगल में पेड़ पर फंदे के सहारे लटके मिले युवक-युवती के सड़े-गले शव

उत्तराखंड के जनपद टिहरी के थाना हिंडोलाखाल के करास गांव (पौड़ीखाल) में एक युवक , युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस इसे प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला मानते हुए आत्महत्या बता रही है।वहीं दोनों शव सड़-गल चुके थे, जिससे लगता है कि दोनों की मौत काफी समय पहले हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक , एक व्यक्ति ने पौड़ीखाल इलाके में एक युवक व युवती के शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटके होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना हिंडोलाखाल की पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस को करास गांव के पास के जंगल में काफल के पेड़ पर दो शव लटके मिले।
वहीं थाना प्रभारी बलवंत कंडियाल ने बताया कि दोनों की शिनाख्त हो गई है। दोनों की उम्र लगभग 18 साल है। युवती 17 जुलाई को गांव से लापता चल रही थी।तथा 18 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जबकि युवक हरियाणा के किसी होटल में कार्य करता था। सूचना प्राप्त हुई है कि युवती के लापता होने के दौरान 17 जुलाई को वह युवक पौड़ीखाल आया था। उन्होंने बताया कि युवती की कॉल डिटेल्स से मालूम चला है कि दोनों की आपस में फोन पर बातचीत हुई थी। कॉल डिटेल्स और परिस्थितियों के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने अभी खुलकर कुछ नहीं बताया है। वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें दोनों के बीच किसी भी प्रकार के संबंध की कोई जानकारी नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here