25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024

बाक्सिंग में आईटीबीपी महिला चैम्पियन व इंडियन नेवी की टीम पुरूष चैंम्पियन रही

देहरादून। बाक्सिंग के महाकुंभ में महिला चौम्पियन टीम में आई०टी०बी०पी०
और पुरूष चौम्पियन में इंडियन नेवी की टीम रही।
शहीद ले० गौतम गुरूंग ऑल इंडिया एथलीट (पुरूष एवं महिला) व बाक्सिंग चौम्पियनशिप का पाँच दिवसीय आयोजन गोर्खा मिलेट्री इंटर कालेज गढ़ी कैंट देहरादून में हुआ। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में आई टी बी पी 33 प्वाइंटस ( 6 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीत कर विजेता रही।
सी०आई०एस०एफ०( 33प्वाइंस 6 स्वर्ण और 2 रजत पदक) उपविजेता रही।
बेस्ट बाक्सर महिलाः हरप्रीत कौर (आई टी बी प), प्रोमिसिंग महिला बाक्सर
किरण (सीआईएसएफ) आज की मुख्य अतिथि महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद टिहरी लोकसभा एवं गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने विजेता बाक्सर एवं टीमों को ट्राफियाँ प्रदान कर सम्मानित किया।
विजेता पुरूष टीमः इंडियन नेवी ( 53 प्वाइंटस व उपविजेता पुरूष टीम
में गौतम बाक्सिंग संस्था (22 प्वाइंटस) रही। बेस्ट पुरूष बाक्सर चिंगलेम्बा (इंडियन नेवी), प्रोमिसिंग पुरूष बाक्सर कपिल कुमार ’(गौतम बाक्सिंग संस्था
बेस्ट रेफरी जोगेंद्र सौंन (आई टी बी पी), बेस्ट जज बी० एस० रावत( देहरादून उत्तराखण्ड) रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माला राज्य लक्ष्मी शाह (सांसद टिहरी लोकसभा ),ब्रिगेडियर पी० एस० गुरूंग ,गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापाजी, मीनाक्षी गुरूंग त्यागी, कर्नल रजत त्यागी,डा० डी०पी०भट्ट, नवीन कुमारजी, सुधीर जोशी, कै०आर०एस०थापा, कै० प्रीतम सिंह गुरूंग, कै० वाई०बी०थापा,प्रभा शाह ,गोर्खाली सुधार सभा के शाखा अध्‍यक्ष उपस्थित रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!