गुरुद्वारा गुरु संगत धमावाला में 42 प्राणियों ने अमृतपान किया

देहरादून। गुरुद्वारा गुरु संगत धामावाला में वैसाखी पर्व खालसा सजना दिवस बड़ी श्रद्धा तथा उत्साह से मनाया गया। इस कार्यक्रम में रागी जत्थे तथा परचारकांे ने कथा व कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। इस पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में अमृत संचार भी किया गया जिस में 42 प्राणियों ने अमृत पान किया तथा गुरु वाले बने। इस कार्य कर्म में गुरुद्वारे के प्रधान मनमोहन सिंह बेदी, महा सचिव सतना सिंह, खजांची जसपाल सिंह चोपड़ा, सुरिंदर सिंह ओबेरॉय, प्रेम सिंह, सतीश कुमार, हरीश सचदेवा, गुरचरण सिंह, भजन सिंह तथा गुलाटी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here