25.2 C
Dehradun
Friday, April 19, 2024

देहरादून द्वारा आयोजित पंडित ललित मोहन परिसर ऋषिकेश में सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ|

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, (यूसर्क) देहरादून, पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग तथा एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में एक सप्ताह का हैंड्सऑन प्रशिक्षण कार्यशाला “Analytical instrumentation techniques and their application in disease diagnosis” का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय वित्त मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल जी द्वारा भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्बोधन के साथ सभी का अभिवादन किया। उन्होंने यूसर्क, विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश, एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यक्रमों की अत्यंत सराहना की। उन्होंने अपने छात्र जीवन का उल्लेख किया उन्होंने कहा कि स्व अटल बिहारी वाजपेई व सुषमा स्वराज के द्वारा स्थापित एम्स ऋषिकेश से पूरे उत्तराखंड उत्तर प्रदेश को लाभ मिल रहा है, आज हमारे छात्र छात्राओं को एम्स में सीखने को मिलेगा या अत्यंत हर्ष का विषय है उन्होंने छात्र-छात्राओं से सीखने की ललक को बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया व कहा कि हमें अपने अभिभावकों की अपेक्षा पर खरा उतरना है हमें नौकरी लेने नहीं रोजगार देने वाला बनना है इसी से हमारा प्रदेश हमारा देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम यूसर्क की निदेशक प्रो अनिता रावत ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण रूप से लाभ लें क्योंकि यह कार्यक्रम एम्स ऋषिकेश जैसी विश्वस्तरीय संस्थानों के साथ संपादित किया जा रहा है इसलिए प्रतिभागियों को अधिक से अधिक अपने कौशल को विकसित करना अधिक लाभ ले। उन्होंने यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, e कंटेंट का निर्माण, e कंटेंट को छात्रों तक पहुंचाने का कार्यक्रम, मेंटोरशिप प्रोग्राम तथा 130 विज्ञान चेतना केंद्रों के द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयोगों की जानकारी साझा करी, यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओपी नौटियाल ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के समस्त जनपदों में 28 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है जिससे छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास हो सके।

कार्यक्रम संयोजक प्रोफ़ेसर गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा सभी अतिथियों का विश्वविद्यालय परिसर की ओर से स्वागत किया गया उन्होंने माननीय मंत्री जी का धन्यवाद किया जो उन्होंने इतने सूक्ष्म समय में हमारा निमंत्रण स्वीकार कर हमें अपना आशीर्वाद देकर अभिभूत किया। अपेक्षा की कि इसी प्रकार मंत्री जी हमें अपना अमूल्य समय आगे भी देते रहें।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएस रावत द्वारा मुख्य अतिथि माननीय मंत्री मंत्री जी का स्वागत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों का विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत एवं बधाई दी उन्होंने कहा कि अपनी लगन में उत्सुकता से इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करें।
कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति माननीय मंत्री जी को बताई गई
एम्स ऋषिकेश से प्रोफेसर अनीशा आतिफ, डॉ मनीषा नैथानी ने कहा कि छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि माननीय वित्त मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल, यूसर्क की निदेशक डॉ अनीता रावत, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएस रावत, कुलसचिव खेमराज भट्ट, ऋषिकेश परिसर के डीन व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉक्टर गुलशन कुमार ढींगरा, यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओपी नौटियाल, एम्स ऋषिकेश से बायोकेमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनीसा आतिफ व प्रो मनीषा नैथानी अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अंत में माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
इस मौके पर ऋषिकेश के तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा, प्रोफेसर ए पी सिंह, प्रोफ़ेसर वी डी पांडे डॉ अनीता तोमर साफिया हसन अर्जुन पालीवाल शालिनी कोठियाल देवेंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन, रि. ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने किया विजेताओं को सम्मानित

देहरादून, 17 अप्रैल 2024: प्रोफेशनल लॉन टेनिस अकैडमी देहरादून में आज 9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

सचिवालय कार्मिकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड एवं सचिवालय एथलीट और फिटनेस क्लब की तत्वावधान में आज सचिवालय एटीएम चौक से घंटाघर तक मतदाता जागरूकता रैली...

उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता वर्ष 2009 के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन, रि. ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने किया विजेताओं को सम्मानित

देहरादून, 17 अप्रैल 2024: प्रोफेशनल लॉन टेनिस अकैडमी देहरादून में आज 9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

सचिवालय कार्मिकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड एवं सचिवालय एथलीट और फिटनेस क्लब की तत्वावधान में आज सचिवालय एटीएम चौक से घंटाघर तक मतदाता जागरूकता रैली...

उत्तराखंड में 2009 के इतिहास की होगी पुनरावृत्ति : राजीव महर्षि

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता वर्ष 2009 के...

प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का निधन

प्रसिद्ध लोक गायक प्रहलाद सिंह मेहरा का निधनलक गायन जगत के एक चमकते सितारे प्रहलाद सिंह मेहरा का आज 53 वर्ष की आयु में...

नरेंद्र मोदी के देश में प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत का बजा है डंका-सीएम धामी

19 तारीख को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में देश,प्रदेश एवं क्षेत्र की विकास यात्रा...
error: Content is protected !!