चीन बॉर्डर पर पल भर में ही पहुंच जाएगी भारतीय सेना, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पर देश के लिए चार पुल किए समर्पित

उत्तराखंड। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनपद को चीन सीमा से जोड़ने वाले पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट, घटियाबगड़ व जौलजीबी मुनस्यारी मिलम सड़क पर बने निर्मित पुलों का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये शुभारंभ किया।इन पुलों के बनने से जनपद से चीन सीमा तक सेना की आवाजाही आसान होगी। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वप्रथम लेह से वीसी से चीन सीमा को जोड़ने वाली जौलजीबी मिलम सड़क पर जौनाली गाड़ पर सीमा सड़क संगठन के 70 मीटर लंबे पुल का शुभारंभ किया।इसके पश्चात् उन्होंने इसी सड़क पर निर्मित किरकुटिया 180 व लास्पा में बनाए गये140फीट लंबे पुल को देश के लिए समर्पित किया। रक्षा मंत्री ने तवाघाट -घटियाबगड़ सड़क के जुंती गाड़ पर निर्मित140फीट लंबे पुल का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन पुलों के निर्माण से सीमांत के लोगों की आवाजाही आसान होगी। इसका फायदा पर्यटन विकास में भी होगा । उच्च हिमालयी क्षेत्र को जोड़ने वाली इन सड़कों में निर्मित पुलों के शुभारंभ के अवसर पर रामनगर से सीएम तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा सहित हीरक परियोजना के मुख्य अभियंता एमएनवी प्रसाद,सीमा सड़क कृतिक बल के कमांडर कर्नल एनके शर्मा सहित कई अन्य माननीय गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here