राजधानी देहरादून में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर जिला अधिकारी आर राजेश कुमार सख्त नजर आ रहे हैं जिलाधिकारी ने अधीनस्थ कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि स्मार्ट सिटी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन कर्मचारियों को स्मार्ट सिटी के कार्य की जिम्मेदारी दी गई है वह लगातार फील्ड की मॉनिटरिंग करने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए जहां जहां पर स्मार्ट सिटी के बोर्ड लगाए गए हैं वहां पर ठेकेदार और कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से नंबर प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है इसके साथ ही एक शिकायत रजिस्टर प्रत्येक साइड पर रखा जाएगा जिससे कि जनता डायरेक्ट अपनी शिकायत रजिस्टर करवा सकती है।इसके साथ ही जो नंबर बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएंगे उन पर कॉल करके समस्या का समाधान तुरंत मिल जाएगा।