उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का सीमांत क्षेत्र जोशीमठ दौरे पर पहुंचे। जहां हरेला पर्व और v मिशन
11,000 पौध रोपण संकल्प अभियांन के तहत आज पंच बदरी में प्रमुख भविष्य बदरी धाम शुभाई में भोजपत्र वृक्षारोपण
कार्यक्रम में शिरकत की , त्रिवेंद्र सिंह रावत, आज दोपहर में तपोवन रिंगी होकर सुभाई भविष्य बदरी धाम पहुँचे जहाँ उन्होंने भगवान श्री नारायण के दर्शन कर मंदिर क्षेत्र में भोज पत्र वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की ।
इसके बाद बड़ागाँव में भी ग्रामीण द्वारा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का अभिनंदन किया गया पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत
नें इस अवसर पर जोशीमठ क्षेत्र के लोगों से अपने जंगल और पर्यावरण को बचाने तथा उसे सुरक्षित रखने की अपील की।
वही पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण और संवर्धन की भी बात कही है। आपको बता दें बड़ागांव में भी ग्रामीणों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का फूलों से स्वागत किया, जिसके बाद पूर्व सीएम जोशीमठ के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट:नवीन भंडारी चमोली / जोशीमठ