राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कें खराब हो चुकी है। वही कोटद्वार से दुगर धाम मोटर मार्ग पर ऐसे ही तस्वीरें देखने को मिल रही है जिस पर खतरा मंडरा रहा है और किसी अनहोनी को न्योता दे रहा है आपको बता दें कि कोटद्वार से दुगड्डा बीच आमसौड़ के समीप डेढ़ करोड़ की लागत से बना हुआ कुत्ता एक साल में ही ध्वस्त हो गया है जिसके कारण वाहनों के आवागमन में दिक्कतें हो रही है जबकि यहां पर कम मात्रा में बारिश हुई और कोटद्वार और दुगड्डा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूछते दरक रहे हैं वही हल्की बारिश में पहाड़ी से बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं जिससे दुर्घटना की संवेदना बनी हुई है दूसरी तरफ पुस्तक टूटने से बरसात के मौसम में वाहन चालकों के सामने भी चुनौती बनी हुई है इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग पुस्ते के ऊपर काली पॉलिथीन डालकर लीपापोती करने में जुटे हुए हैं। वही एन एच ए विभाग के अफसर अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि बीते वर्ष जिस पुस्ते का निर्माण लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से हुआ था वह सुरक्षित है जो पूछता बारिश के कारण टूटा है वह पुराना पूछता है जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया।