देहरादून। हिमश्री फिल्म्स द्वारा डिज्नी$ हॉटस्टार के सहयोग से निर्मित बहुचर्चित धारावाहिक ‘लाइफ हिल गई’ आगामी 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस धारावाहिक को लेकर अभिनेत्री और निर्माता-निर्देशक आरुषि निशंक ने एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की और इस परियोजना के पीछे की मेहनत का उल्लेख किया।
आरुषि ने कहा, ‘हमने दो साल की कठिन मेहनत और समर्पण के साथ इस श्रृंखला में उत्तराखंड की सरलता, अद्भुत सौंदर्य और यहां के रीति-रिवाजों को दर्शाने का प्रयास किया है।’ उन्होंने बताया कि इस धारावाहिक की 100ः शूटिंग उत्तराखंड में की गई है, जिसमें खूबसूरत वादियों के साथ एक दिल को छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत की गई है।
‘लाइफ हिल गई’ एक परिवार के आपसी प्रेम, सौहार्द और कटुता के बीच की जद्दोजहद को जीवंत करती है। यह कहानी दो भाई-बहनों के बीच उनके दादा (कबीर बेदी द्वारा अभिनीत) की विरासत को हासिल करने की चुनौती पर आधारित है। दादा जी का एक वीरान होटल है, जिसे बहाल करने के लिए दोनों भाई-बहन पूरी कोशिश करते हैं। इस बीच, होटल की भूतिया होने की अफवाहें भी सामने आती हैं, जो कहानी में सस्पेंस और थ्रिल जोड़ती हैं।
आरुषि ने बताया कि हाल ही में रिलीज हुए इस श्रृंखला के ट्रेलर को 7 करोड़ से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है, जिसने हिमश्री फिल्म्स को काफी उत्साहित किया है।
हिमश्री फिल्म्स का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रामाणिक रूप से प्रस्तुत करना है। आरुषि ने कहा, ‘इस धारावाहिक की रिलीज के साथ, उत्तराखंड भविष्य में निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बन सकता है, जिससे स्थानीय फिल्म उद्योग, कलाकारों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।’
इस श्रृंखला में मिर्जापुर के मुन्ना भैया, देवेंद्र शर्मा, मुक्ति मोहन, कबीर बेदी, विनय पाठक, हेमंत पांडे और भाग्यश्री जैसे कई प्रमुख कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से इसे और भी शानदार बनाया है।
‘लाइफ हिल गई’ का प्रीमियर 9 अगस्त को हॉटस्टार पर होगा, और दर्शकों को इस रोमांचक कहानी का बेसब्री से इंतजार है। आरुषि ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि इस धारावाहिक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।’