हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

रूद्रपुर। गंगापुर रोड पर हार्डवेयर की एक दुकान में आग लगने से लाखों का नुकासन हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल आग को काबू पाया। बताया जा रहा है कि शांति विहार निवासी हरि नारायण विश्वकर्मा की गंगापुर रोड दक्ष चैक के पास विश्वकर्मा इंटरप्राईजेज के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। गुरूवार शाम को दुकान स्वामी रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चले गये।
रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान से अचानक धुंआ उठता देख आस पास के लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना दी। लोगों ने पुलिस एवं दमकल विभाग को भी सूचना दी। बताया जाता है कि जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे ,तब तक दुकान में आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग को काबू किया। तब तक दुकान में लाखों का सामान खाक हो चुका था। दुकान स्वामी के मुताबिक अग्निकांड में करीब दस लाख का नुकसान हुआ है। अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here