देहरादून के ऋषिकेश में थाना मुनि की रेती क्षेत्र के बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग तिराहे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विक्रमों और ठेलियों में जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल पति-पत्नी समेत पांच लोगों को राजकीय चिकित्सालय
ऋषिकेश में भर्ती कराया है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि भद्रकाली की ओर से आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। लोक निर्माण विभाग तिराहे के पास ट्रक पुलिस की ओर से डिवाइडर के रूप में लगाए गए बैरियर को तोड़ता हुआ सड़क किनारे खड़ी ठेलियों और ऑटो विक्रमों से जाकर टकराया। जिसमें सड़क पर खड़ी दो ठेलियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं सड़क के किनारे खड़े करीब सात-आठ विक्रम क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों का बचाव किया। दुर्घटना में एक दंपती सहित पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने निजी वाहनों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया है।