18.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

चारों धाम के मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील बनाना प्रतिबंधित

अब चारों धाम में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में कोई भी श्रद्धालु वीडियोग्राफी नहीं कर सकेगा और इंटरनेट मीडिया के लिए रील नहीं बना सकेगा।
चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाने वाले सावधान, उत्तराखंड सरकार ने जारी किए आदेश; मोबाइल प्रतिबंध को लेकर भी अपडेट
चारों धाम के मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में रील बनाना प्रतिबंधित
इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान देखने में आ रहा है कि चारों धाम के मंदिर परिसर में वीडियो बनाने और इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाने की होड़ मची हुई है। इस कारण वीडियोग्राफी करने वाले स्थान पर काफी भीड़ एकत्र हो जाती है। इससे अन्य श्रद्धालुओं को असुविधा होती है।
इसे देखते हुए सरकार ने इसे प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि परिसर में मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित नहीं होगा, यद्यपि इससे मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील नहीं बनाई जाएगी।
सचिव परिवहन को लिखे पत्र में मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम में व्यावसायिक वाहनों के जरिये जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रिप कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई, ताकि धामों में भीड़ नियंत्रण में कोई असुविधा न हो। ट्रिप कार्ड बनाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रिप कार्ड यात्रियों की पंजीकरण तिथि के अनुसार ही जारी किए जाएं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!