उत्तराखंड में ऋषिकेश और हरिद्वार कई घाट हुए जलमग्न गंगा खतरे के निशान पर

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही इस आफत की बारिश के कारण से मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। जिससे खतरा भी बढ़ गया है। साथ लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी है। वहीं अगर हम बात करे ऋषिकेश और हरिद्वार की, तो यहां पर गंगा नदी खतरे के निशान के करीब है। शुक्रवार की मध्यरात्रि को ऋषिकेश में गंगा नदी चेतावनी के निशान को भी पार कर गई थी। जिस पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा रात को ही आसपास की लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया था। जलस्तर बढ़ने के कारण त्रिवेणी घाट का प्लेटफार्म भी जलमग्न हो कर डूब गया। अधिकतर घाट जलमग्न हो गए हैं। वहीं केंद्रीय जल आयोग की टीम ऋषिकेश और हरिद्वार का निरंतर जलस्तर पर निगाहें टिकाए हुए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here