17.1 C
Dehradun
Thursday, March 20, 2025
Google search engine

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं राधी → आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के बाल विकास विभाग द्वारा टेक होम राशन के एक वर्ष से रुके हुए भुगतान एवं टेक होम राशन का कार्य छीन लिया जाने हेतू लिखी गई

Google search engine

महोदय,

30/01/2023 को प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से

उपरोक्त समूह अपनी आवाज सरकार एवं विभाग तक पहुंचाना चाहते हूँ करने की कृपा करें।

एक वर्ष से स्वयं सहायता समूहों को बाल विकास विभाग द्वारा टेक क्षेत्र राशन का भुगतान नहीं किया गया। जब एक वर्ष से भुगतान नहीं किया जा रहा था, तो

1- नये स्वयं सहायता समूहों को उक्त कार्य से क्यों जोड़ा गया, क्योंकि सभी समूह जो टेक होय राशन का कार्य कर रहे हैं सभी के ऊपर 12 लाख से करोड़ से ऊपर तक का कर्ज सिर पर हो चुका, 68 है, बैंकों की सिविल खराब हो चुकी है। लालाओं ने 4% ब्याज समूहों के ऊपर लगा दिया है समूहा की महिलाओं का परिवार के लोग भी प्रताडित कर रहे है। जिससे महिलाएं सुब्ध होकर आत्महत्या तक करने को तैयार हो गई हैं। 3- इस समस्या हेतु समूह माननीय मुख्यमत्री कार्यक्रम बाल विकास विभाग मन्त्री, सचिव बाल विकास विभाग, उपनिदेशक बाल विकास विभाग एवं जिला कार्य अधिकारी बाल विकास विभाग हर जगह गुहार लगा-लगा कर बना चुके हैं, भारत सरकार तक लेटर भेटते जा चुके है, परन्तु परिणाम नहीं मिला है।

समूह लगातार चक्कर काट-काट कर एवं सचिवालय एवं निदेशालय में धरना प्रदर्शन करके थक चुके हैं, इसलिए अब स्वयं सहायता समूह चक्का नाम, भूख हड़ताल, आत्मदाह, धरने प्रदर्शन की तैयारी चुके हैं, यदि हमारी मांगे पूरी ना की गई तो क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जा रहा

भवदीय

नारी शक्ति स्वरूपा महिला प्रदेश समय रखे टेक होम राशन कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह

 

 

Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!