डीपीएम हुंदै मैं नई ग्रैंड i10 एनआईओएस लांच हुई जिसमें विधायक उमेश शर्मा काऊ, एमडी श्री हरीश सूरी,उपस्थित थे

आज 23 जनवरी 2023 को डीपीएम हुंदै मैं नई ग्रैंड i10 एनआईओएस लांच हुई जिसमें विधायक उमेश शर्मा काऊ, एमडी श्री हरीश सूरी, टी एच एम हुंडई के गौरव कुलश्रेष, सीईओ समीर समीर वर्मा, एबीपी मोहित छाबड़ा एवं श्रीमती सुश्मिता विश्वास उपस्थित थे इस सेगमेंट की गाड़ी में पहली बार4/6 ईयर बैग के साथ-साथ क्रिस कंट्रोल प्रीमियर लेड हेडलैंप और ट्रेल लम्प की सुविधा दी गई है जो गाड़ी को और आकर्षक बनाती है इसके साथ वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी गाड़ी में उपलब्ध है लौंच सेरिमनी में hr हेड अजय गुप्ता एवं एडमिन हेड श्री जयंत मिश्रा भी उपलब्ध है इस दौरान वहां शोरूम के अन्य कर्मचारी अंशुल शर्मा आधुनिक तकनीक से गाड़ी अच्छी तरह से बनी हुई है इसमें उमेश शर्मा काऊ ने गाड़ी की बहुत तारीफ करते हुए सबको शुभकामनाएं दी और कहा कि यह गाड़ी एक बहुत अच्छी साबित होगी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here