राजधानी दून में आय दिन हो रहे लोग ठगी का शिकार

आज कल साइबर ठगी के मामले आय दिन बढ़ते ही जा रहे है न जाने कितने लोग इसका शिकार बन चुके हैं। लोगों को इसको लेकर सतर्क रहने की जरुरत है। तब ही इस अपराध से बच सकते है। पूरे प्रदेश में इस ठगी गई रकम की बात कियी जाए तो 22 महीनों में 1.72 करोड़ रुपये ठगों को यहां के लोगों ने दिए हैं। इनमें से कई बड़े मामले पकड़ में भी आए हैं। तथा कई मामलों में एसटीएफ एवं साइबर पुलिस ने कुछ ठगों को पकड़ा है। लिहाजा इस वर्ष कई बड़े प्रकरणों में एसटीएफ ने लगभग 50 लाख रुपये लोगों को लौटाये भी गये हैं। यदि कार्रवाई की बात कियी जाय तो उत्तराखंड पुलिस भी अव्वल राज्यों में शामिल हो चुका है। राज्य की पुलिस मुख्य तौर पर एसटीएफ नंबरों और खातों की निगरानी करने में शीर्ष चार राज्यों में शामिल है।
राज्य पुलिस साइबर ठगी के विरुद्ध कार्रवाई एवं निगरानी में भी अव्वल राज्यों में शामिल है।वहीं एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध ठगों के 3500 से अधिक फोन नंबर और खाते नंबरों को निगेटिव सूची में डालते हुए पोर्टल पर अपलोड किया है। पोर्टल के जरिये से इन नंबरों और खातों की निगरानी भी की जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here