उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हर्षिल-मुखवा की प्रस्तावित यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक अवसर के तौर पर लेते हुए इस दौरे को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारियां की जा रही है। जिसके लिए शासन-प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर प्रस्तावित कार्यक्रमों व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसी सिलसिले में आज सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल श्री विनय शंकर पांडेय, सचिव प्रोटोकॉल श्री विनोद कुमार सुमन, आईजी गढ़वाल मंडल श्री राजीव स्वरूप ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोभाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हर्षिल से लेकर मुखवा तक चल रही सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लेने के साथ ही इस दौरे की तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के संबंध में विचार-विमर्श किया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान सचिव मुख्यमंत्री एवं मंडलायुक्त श्री विनय शंकर पांडेय ने प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर प्रस्थान तक के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम हेतु सभी प्रबंध तय प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों का ध्यान रख सुनिश्चित करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही व्यवस्थाएं भव्य व त्रुटिरहित हों और सभी कार्य तय समय पर पूरे किए जांय। प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा के दौरान इस महत्वपूर्ण आयोजन में इस क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं एवं पर्यटन को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम भी सम्मिलित किए जाने का निश्चय किया गया।
इस मौके पर मुखवा में गंगा मंदिर के दर्शन-पूजन तथा हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के दूरदर्शन के माध्यम से लाईव प्रसारण और मीडिया कर्मियों हेतु व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर अनेक निर्णय लिए गए। हर्षिल में कार्यक्रम स्थल की विभिन्न व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सीटिंग प्लान, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति के साथ ही टॉयलेट एवं सफाई व्यवस्था को भी चुस्त-दुरस्त बनाए रखने के संबंध में विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों और शिल्प कला पर आधारित प्रदर्शनी के ले-आउट प्लान तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर सचिव प्रोटोकॉल श्री विनोद कुमार सुमन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हेतु तय प्रोटोकॉल के पालन एवं ब्लूबुक में निर्धारित व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। श्री सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर हेलीपैड से लेकर मुखवा एवं हर्षिल तक सभी व्यवस्थाओं में तय प्रक्रिया व मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। श्री सुमन ने हर्षिल स्थित कार्यक्रम स्थल पर अधिक लोगों को व्यवस्थित करने हेतु सिटिंग प्लान में बदलाव करने का सुझाव दिया। जिसके लिए जर्मन हैंगर का आकार बढाए जाने का निश्चय किया गया।
निरीक्षण के दौरान आईजी श्री राजीव स्वरूप ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था, मूवमेंट एवं यातायात प्लान, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर्षिल स्थित कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश व निकास की उपयुक्त व्यवस्थाएं रखी जाय। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल ने सुरक्षा व्यवस्था के लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।
इस दौरान एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला, एसडीएम पुरोला गोपाल सिंह चौहान, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
*-बीस दिन में हेलीपैड के लिए सड़क और मुखबा में पार्किंग का निर्माण हुआ*
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर अनेक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराए गए हैं। आयुक्त सहित उच्चाधिकारियों की टीम ने इन तमाम कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर लगभग बीस दिनों के अल्पावधि में यह कार्य संपन्न कराए जाने की व्यापक सराहना की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशासन के द्वारा दशकों पूर्व स्थापित बगोरी हेलीपैड को सड़क से जोड़ दिया गया है। लगभग बीस दिन की अवधि में वनभूमि सहित अन्य सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण पूरा किया गया है। सामरिक महत्व के इस हेलीपैड के सड़क से जुड़ने से सेना को काफी सहूलियत होगी और अतिविशिष्ट व्यक्तियों के इस क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था के लिए नागरिक प्रशासन को भी सुविधा मिलेगी। क्षेत्र की सड़कों का सुधार किए जाने के साथ ही हेलीपैड, बगोरी मार्ग तथा गंगोत्री राजमार्ग के किनारे भी पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में भी अल्प समय में ही कई महत्वपूर्ण काम पूरे कराए गए हैं। यहां पर लगभग 120 हल्के वाहनों की क्षमता की पार्किंग का निर्माण कार्य फिनिशिंग के चरण में है। मुखवा में गंगा मंदिर परिसर तक पैदल मार्ग के निर्माण करने के साथ ही मंदिर की सीढियों को सुधारा और संवारा गया है। इससे मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है। इस दौरान इस क्षेत्र की ट्रांसमिशन लाईनों एवं ट्रांसफर्मर्स की क्षमताओं को बढाया गया है और पुराने खंबों व लाईनों को बदल कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को भी सुदृढ करने के उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इसी तरह शीतकाल में पानी जमने से पेयजल लाईनों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या के समाधान के लिए इस क्षेत्र में लगभग पॉंच कि.मी. लंबाई के एचडीपीई पाईप्स बिछाकर सुचारू जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हाईमास्ट सोलर लाईट्स और सोलर स्ट्रीट लाईट्स की स्थापना की गई है। हर्षिल एवं मुखवा में स्मार्ट टॉयलेट्स का निर्माण भी कराया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती ने इस दौरान सड़कों एवं पार्किंग्स के निमार्ण व मरम्मत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी कार्यों की फिनिशिंग का कार्य दो से तीन दिन के भीतर पूरा हो जाएगा।
*-नेलांग, जादुंग, सोनम एवं पीडीए घाटी के अनछुए गंतव्यों के लिए साहसिक अभियानों को फ्लैग-ऑफ किए जाने की तैयारी*
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के मौके पर नेलांग, जादुंग, सोनम एवं पीडीए घाटी के अद््भुत और अनछुए पर्यटन गंतव्यों में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के नजरिए से मोटर बाईक रैली, एटीवी-आरटीवी रैली, तथा दो ट्रैकिंग अभियानों को भी हर्षिल से फ्लैग ऑफ किए जाने की तैयारी की जा रही है। भारतीय सेना के दल द्वारा हर्षिल से पीडीए मोटरबाईक-एटीवी-आरटीवी रैली, यूटीडीबी के तत्वावधान में हर्षिल से जादुंग तक मोटरबाईक रैली निकाली जायेगी। जबकि आई.टी.बी.पी. के द्वारा नीलापानी से मुलिंग ला बेस तक और एन.आई.एम. द्वारा जादुंग से जनकताल तक के लिए ट्रैकिंग अभियान चलाया जाएगा।