भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनसम्मेलन 17 को

हल्द्वानी। भाकपा माले की हल्द्वानी ब्रांच कमेटी की बैठक ऐक्टू ट्रेड यूनियन के दमुवाढूंगा स्थित कार्यालय में हुई। ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि देश में सरकार की विफलता को छुपाने के लिए संघ व भाजपा साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर आपसी सदभाव बिगाडने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में भयंकर आपदा के लिए सरकार की अनियोजित विकास की नीति सीधे तौर पर जिम्मेदार है। माले के जिला सचिव कैलाश पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखंड में तीन कम्युनिस्ट पार्टियां भाकपा, माकपा, भाकपा माले ने संयुक्त रूप से भाजपा सरकार की साम्प्रदायिक एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसके तहत राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन, धरने तथा सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ संविधान और लोकतंत्र के लिए जन अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत बुद्धपार्क हल्द्वानी में 17 सितम्बर को जनसम्मेलन से होगी। बैठक में जोगेंदर लाल, दीपक कांडपाल, धन सिंह गडिया, मनोज आर्य, मुकेश जोशी, नवजोत सिंह परिहार, विवेक ठाकुर, चन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here