35.3 C
Dehradun
Sunday, April 6, 2025
Google search engine

मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं समाजसेविका रमनप्रीत कौर जरूरतमंदों की मदद के लिए बनी ढाल

ठीक होमनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं समाजसेविका रमनप्रीत कौर असहाय और निर्बल वर्ग के परिवारों की कोरोना काल में लगातार मदद कर रही है।ट्रस्ट की ओर से इस वर्ग के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा एवं राशन वितरण के साथ साथ फल ,दूध मास्क सैनिटाइज़र वितरित करवा रही है।वह इस कार्य में लगातार कई वर्षों से अपना योगदान दे रही है। और इस कोरोना काल में भी वह जरूरत मंदों के साथ ढाल बनकर खड़ी उनके इस जज्बे को सलाम है। अध्यक्षा रमन प्रीत कौर बताया की इस कामयाबी के पीछे मेरे भाई कुंवर दीप का बहुत बड़ा हाथ है उनके सहयोग से मैं ये सब कर पाती हूँ । आज भी उन्होंने  कई जरूरत मंदों  को राशन वितरित किया। वह हर रोज कई सारी मलिन बस्तियों में रह रहे परिवारों के बच्चों को दूध ,फल जूस वितरित करवा रही है।अध्यक्षा रमन प्रीत कौर ने बताया की मनवीर चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरुद्वारा में सभी जनता की सुख शांति के लिए अरदास लगाई गयी। की उन्होंने कहा की में ईश्वर से ये ही प्रार्थना करती हुं की इस महामारी से जल्द हमें छुटकारा मिल जाये और सभी जल्द स्वस्थ हो जाये, सब कुछ जाये।

rachna rawat

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!