रक्षा बंधन के पवन दिवस पर पहली बार दुर्लभ चांद का होगा दीदार, जानिए कितने बजे देख पाएंगे यह अद्भुत नजारा

यानी 22 अगस्त यानीआज रविवार को रक्षाबंधन का पवन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।लेकिन इसी के साथ ही आज कुछ ख़ास भी है। आपको अवगत करा दे की आज सावन महीने की पूर्णिमा भी है। जिसे ओरिजिनल ब्लू मून की रात भी कहा जाता है। जिसे शाम 6:53 पर सूर्यास्त होते ही 7:11 बजे पर आकाश में देखा जा सकता है। एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ( American Astronomical Society) के मुताबिक , इस सप्ताह के अंत तक यदि आसमान साफ रहा​, तो 22 अगस्त रविवार को पूर्णिमा (full moon) ‘ब्लू मून’ (blue moon) से होगी। यह नीला चांद एक अतिरिक्त पूर्णिमा है जो साल में एक या दो बार ही दिखाई देती है।
वहीं खगोलीय विज्ञान से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक , एक माह में दो बार पूर्णिमा की तिथि पड़ती है, तब ब्लू मून की घटना भी दिखाई देती है। अधिकतर पूर्णिमा महीने में एक ही बार आती है। लेकिन जब पूर्णिमा की तिथि एक माह में दो बार आ जाए तो चांद का रंग नीला पड़ जाता है। जब कभी ऐसा होता है तो इनमें से तीसरी वाली पूर्णिमा ब्लू मून कहलाती है। इस हिसाब से वर्तमान सीजन की कुल चार में से तीसरी पूर्णिमा यानि ब्लू मून आज 22 अगस्त की रात को है। जिसका नजारा बड़ा ही दिलकश दिखाई देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here