दु:खद : IED बलास्ट में शहीद हुए उत्तराखंड का लाल राजेन्द्र सिंह , आप भी दे उन्हें सलामी

उत्तराखण्ड के लिए एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। बताते हुए बेहद दुःख हो रहा है की वीरों की भूमि उत्तराखंड ने अपना एक और लाल को खो दिया है । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के द्वारा किए गए आईईडी हमले में सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे आईटीबीपी जवान राजेन्द्र सिंह शहीद हो गए। बता दे की शहीद जवान राजेन्द्र सिंह मूल रूप से देवप्रयाग के ग्राम कोटी के निवासी थे। जानकारी प्राप्त हुई है कि शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव कोटी पहुंच गया है। जैसे ही देवप्रयाग की सीमा में तिरंगे में लिपटा जवान का शव लेकर मिलिट्री वाहन ने प्रवेश किया,तो वैसे ही राजेन्द्र सिंह अमर रहें और भारत माता की जय के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। तो वहीं शहीद जवान के गांव में शव आते ही मातम छा गया।सभी की आँखें नम हो गयी वहां का माहौल पूरी तरह से गमगीन था। परिजनों के में कोहराम मच गया ।

वहीं अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक , नक्सलियों ने नारायणपुर जनपद के सोनपुर इलाके के ढ़ोगरीबेड़ी में आईईडी लगाया हुआ था। यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की सुरक्षा हेतु निकले आइटीबीपी के 53वीं बटालियन के जवान रूटीन गश्त कर रहे थे। इस दौरान पहले से प्लांट किए आईईडी को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। वहीं धमाके की चपेट में आने से एएसआई राजेंद्र सिंह शहीद हो गए । जबकि हेड कांस्टेबल महेश बुरी तरह से घायल हो गए । जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सदानंद कुमार और नक्सल ऑपरेशन एसपी अक्षय ने कहा,की नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। साथ ही इलाके में अन्य आईईडी होने की शंका के चलते इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here