वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने कैंट विधानसभा के पण्डितवाड़ी निवासी बिटिया आरुषि यादव को IES ऑल इंडिया रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई व शुभकामनाएं

दिनांक 1 अगस्त, 2021को
वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के पण्डितवाड़ी निवासी बिटिया आरुषि यादव  (सुपुत्री श्री हर्ष यादव जी व श्रीमती रश्मि यादव जी) को इंडियन इकोनॉमिक सर्विस ऑल इंडिया रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त करने पर भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दियी । इस दौरान आरुषि को उपहार स्वरूप पौधे भेंट कर उनके निवास स्थान पर ही पौधरोपण भी किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व दून वैली इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष, आरुषि यादव के पिता श्री हर्ष यादव ने सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

दिनेश रावत ने कहा, “हम सभी उत्तराखंड वासियों को आरुषि पर गर्व है जिन्होंने IESऑल इंडिया रैंकिंग में दसवा स्थान प्राप्त कर हम सबका मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया। बेटियां ओलिंपिक से लेकर राष्ट्रीय परीक्षाओं में अपना लोहा मनवा रही है और यह हम सब के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान समस्त भारत में व्यापकता से आगे बढ़ रहा है।”वही इस वासर पर कई माननीय गण एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती अंजू बिष्ट, सेवा प्रमुख शिवजी नगर श्री सुनील बिष्ट, श्री डी डी पांडेय, श्री चंद्रमोहन गौड़, श्री अशोक थपलियाल, श्री राकेश बहुगुणा, श्री विनोद रावत, मधु गवाड़ी, श्री दीपक गवाड़ी, श्री महेंद्र, श्री अनूप आले, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री पी एस रावत, बॉक्सिंग कोच श्रीमान रावत जी व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here