सनसनी : राजधानी दून में हुआ डबल मर्डर, घर में मिला महिला और नौकर का शव मचा कोहराम

राज्य में दिन प्रतिदिन कई हादसों की खबर सामने आती रहती है। वहीं एक सनसनी खेज ताजा डबल मर्डर का मामला राजधानी देहरादून से आ रहा है। जहां थाना प्रेमनगर के भोला क्षेत्र में एक घर में महिला और नौकर का शव मिला है। इसकी सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जनपद के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक थाना प्रेमनगर के भोला क्षेत्र में एक घर में महिला व नौकर का शव मिला है। सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष प्रेमनगर मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर तुरंत एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और एसपी सिटी सरिता डोभाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एफएसएल की टीम को भी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। तथा हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here