10 वीं में छात्रों ने मारी बाजी, 99.30 प्रतिशत छात्र तो 98.86 प्रतिशत छात्राएं हुईं उत्तीर्ण

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षाफल शनिवार को जारी हो गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार 10 वीं कक्षा में छात्रों ने बाजी मारी है। छात्रों का परीक्षा परिणाम छात्राओं से बेहतर रहा है।
10वीं कक्षा में छात्रों का रिजल्ट 99.30 और छात्राओं का रिजल्ट 98.86 प्रतिशत रहा है। वहीं इंटरमीडिएट में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 12वीं कक्षा में छात्राओं का परीक्षा फल 99.71 तथा छात्रों का परीक्षा फल 98.40 प्रतिशत रहा है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए इस साल परीक्षा के बजाय विद्यार्थियों को सीधे प्रमोट किया गया है। इस वर्ष  हाईस्कूल का रिजल्ट 99.9 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा।
वहीं इस साल हाईस्कूल में एक लाख 48 हजार 350 छात्र और इंटरमीडिएट में एक लाख 22 हजार 198 छात्र पंजीकृत थे। छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रमाण वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in या फिर https://results.amarujala.com पर देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here