कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक ? 24 घंटे में 45 हजार नए मामले, एक्टिव केस 4 लाख के करीब

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वार जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो कोविड की संभावित तीसरी लहर ने लगभग दस्तक दे दी है। आज जो आंकड़े सामने आए हैं, उनमें 45 हजार से ज्यादा नए मामले तथा वहीं चार लाख के करीब एक्टिव केस शामिल हैं, जो कि सरकार के साथ-साथ ही आमजन की भी चिंता बढ़ाने वाली है। हालांकि राहत की बात यह है कि देशभर में टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज है।प्रतेक दिन तकरीबन एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है।मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार , बीते 24 घंटे में 45,352 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। फिलहाल देश में 3,99,778 एक्टिव केस है, जो कि कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर राहत देने वाली है। 100 में से करीब 97 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।तो वहीं बीते 24 घंटे में 34,791 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अभी तक देश में 3,20,63,616 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।कोरोना संक्रमण की बढ़ती चिंता के बीच टीकाकरण की रफ्तार भी बहुत सराहनीय है। देश में अब तक 67.09 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। साथ ही अभी तक 52.65 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here