चार शादियां करने वाले फौजी का खुल गया राज: दूसरी पत्नी ने पति को पकड़ लिया रंगे हाथ, सच्चाई जान अफसर भी हैरान

एक हैरान कर देने वाली खबर मेरठ से सामने आ रही है जहां चार शादियां करने वाले सैन्यकर्मी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा केस दर्ज कर लिया गया है। हैदराबाद से आई दूसरी पत्नी ने उसे तीसरी पत्नी के संग रंगे हाथ पकड़ा तब जाकर उसकी चार शादियों का राज खुला।
वहीं पुलिस ने बताया कि मनीष कुमार राजस्थान में सेना में क्लर्क है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है।हाल फ़िलहाल कंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धापुरी में रह रहा है। उसने चार शादियां कर रखी हैं। उसकी पहली पत्नी का नाम मोनिका और तीसरी का नाम चांदनी अंसारी है। शुक्रवार को दूसरी पत्नी हैदराबाद से मेरठ पहुंची। कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में तीसरी बीवी के संग रह रहे मनीष को रंगेहाथ पकड़ लिया गया । तो इस पर मनीष ने तीसरी पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की पिटाई कर दी। हंगामा होता देखकर दोनों को पुलिस कंकरखेड़ा थाने में ले आई। इसके पश्चात थाने में भी हंगामा हुआ।वहीं दूसरी पत्नी का कहना है कि 2015 में मनीष ने उससे मंदिर में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। काफी वक्त से मनीष गायब था।

धोखे से रचाता है शादी……….
दूसरी पत्नी ने बोलै कि मेरा पति मनीष धोखेबाज और अय्याश है। पहले पहली पत्नी को धोखा दिया। झूठ बोलकर 2015 में उससे दूसरी शादी की। अब उसे भी धोखा देकर तीसरी पत्नी के संग मेरठ में रहने लगा। उसने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर देकर इंसाफ की मांग की है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है कि तहरीर के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।तथा आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाने में दूसरी पत्नी ने कहा कि मनीष ने चार महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की है । शादीशुदा होने के बावजूद भी झूठ बोलकर उसने चार शादियां कीं। ऐसे इंसान को समाज में रहने का कोई भी हक नहीं है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here