देहरादून – प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन डायट डीएलएड संघ ने आज यानी 6 अगस्त को राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में एक अहम वार्ता की । मीडिया कर्मियों से बातचीत कर डायट डीएलएड संघ सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रेदश सरकार संघ के हित में काम करती नजर नहीं आ रही है हिमांशु जोशी ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा संघ को 2 अगस्त से कोर्ट में सुनवाई कर लंबित केस का जल्दी निस्तारण कर शिक्षक भर्ती पूरी करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन यह आश्वासन धरातल पर नहीं उतरा है ।
हिमांशु जोशी ने कहा कि सरकार के इस रवैये को देखते हुए वे मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना करने पर उतरे हैं धरने की रणनीति स्पष्ट करते हुए संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष दीक्षा राणा कहा कि अगर संघ की मांग पूरी ना हुई तो वे धरना देने के साथ ही रैली, अनशन, डिप्लोमा वापिसी सहित तमाम चीजें करने पर उतर आएंगे । हालांकि दीक्षा राणा ने यह भी कहा कि उन्होंने सरकार से लगातार मांगे पूरी करने की अपील की है लेकिन जैसा कि सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया इसलिए वे अब यह कदम उठाने जा रहे हैं।