13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

देवभूमि की प्रकृति में छुपा है कार्तिक भगवान का अद्भुत रहस्यमई भंडार

रुद्रप्रयाग- जिला रुद्रप्रयाग के क्रौंच पर्वत के उसनतोली बुग्याल के समीप बिहार चट्टान पर कार्तिक स्वामी भगवान का प्राचीन भंडार छिपा है।जो की बहुत ही अद्भुत एवं अत्यंत सुंदर वादियों में बसा है ऐसा प्रतीत होता है मानो यहां पर स्वर्ग बसता है। भले ही उसन तोली गणेश नगर के पैदल मार्ग के ऊपरी हिस्से में भंडार की अत्यधिक ऊंचाई है और इसके दर्शन करना बहुत दुर्लभ है वही लोगों का मानना है कि इस भंडार से एक रास्ता कुबेर पर्वत और जाता है यह भी कहा जाता है कि कई युगों पहले इस भंडार के दर्शन भगवान कार्तिक स्वामी के दो परम उपासक ओने ही किए थे ऐसी मान्यता है कि बीहड़ चट्टानों के मध्य में इस भंडार में भगवान कार्तिक के बड़े अनमोल बर्तन है बताया जाता है की क्रौंच पर्वत तीर्थ भगवान कार्तिक स्वामी की तपस्थली विभिन्न विशेषताओं से भरपूर है।बता दे की इस तीर्थ के चारों ओर 360 गुफाओं के सात 360 पानी के कुंड हैं और इन गुफाओं में आज भी अदृश्य होकर साधक जगत कल्याण के साधना क्या करते हैं वही क्रौंच पर्वत से लगभग तीन मीटर दूर उत्तराखंड की इस प्रकृति की गोदी में बसा हुआ उसनतोली बुग्याल के समीप बिहार चट्टान के बीच भगवान कार्तिक स्वामी के प्राचीन भंडार की भी अपनी एक विशिष्ट पहचान है। वही मान्यता के आधार पर बताया जाता है कि इस भंडार में कार्तिक स्वामी का अमूल्य भंडार है। इसीलिए इस जगह का नाम भंडारा पड़ा है और यह भी बताया जाता है कि इस भंडार के दर्शन अभी तक सिर्फ और सिर्फ 2 लोग ही कर पाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!