रुड़की के लंढोरा में ईट भट्टे के इर्द-गिर्द खुदाई से बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

हरिद्वार के रुड़की लंढोरा कस्बे में दो मासूमों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। दरअसल लंढोरा कस्बे में ईट के भट्टे की जमीन पर खुदाई होने के कारण वहां बने गड्ढों में लगातार हो रही बारिश के चलते पानी भर गया है दरअसल लंढोरा के मोहल्ला बाहर किला के रहने वाले मासूम सरफराज 12 वर्षीय पुत्र शहीद और 11 वर्षीय बेटा इस्तेखार मंगलवार की दोपहर ईट भट्टे की जमीन पर खुदाई से बने गढ्ढों पर नहाने गए थे। खुदाई होने से गड्ढों में बारिश का पानी भरा है और जिसे दोनों मासूम बच्चे पार करने की कोशिश कर रहे थे। गड्ढे के बीच में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चे उसमें डूबने लगे उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन वहां अन्य बच्चे जो बाहर खड़े थे वह डर गए वहां कोई और मौजूद नहीं था जिससे बाहर खड़े हुए दोनों बच्चे भागकर घर आए और उन्होंने अपने स्वजनों को इस घटना की जानकारी दी कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वही दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया । पोस्टमार्टम कराए बिना ही परिजन शवों को घर ले आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here