बड़ा गांव में होती है 12 महीने सब्जी की पैदावार

विकासखंड जोशीमठ पैन खंडा का नजदीकी गांव बड़ागांव, जो जोशीमठ देवनगरी से 7 किलोमीटर आगे स्थित है, बता दें कि इस गांव में अधिकांश लोग खेती बाड़ी करते हैंऔर यहां के अधिकांश ग्रामीण खेती पर निर्भर रहते हैं, यहां के किसान 12 महीने सब्जी उत्पादन करते हैं। बड़ा गांव सब्जी पैदावारी में नंबर वन पर माना जाता है। यहां की महिलाएं अधिक मेहनती है, खास बात तो यह है कि यहां की सब्जियां दूर-दूर तक मशहूर है. इस गांव के किसान सब्जी के साथ साथ सेव की भी पैदावार करते हैं।

. इस गांव में सब्जी मंडी भी उपलब्ध है, किसान अपनी फसल को मंडियों तक पहुंचाते हैं, और उन्हें अच्छा खासा मुनाफा भी हो जाता है। यह गांव जिस प्रकार से सब्जी एवं फलों की पैदावार करता है। लेकिन इस गांव में अभी तक कोल्ड स्टोर की व्यवस्था नहीं की गई है।

जिससे कई किसानों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है, इस गांव के लोग अधिकांश जैविक खेती करते हैं, कई टन सब्जियां 1 दिन में यहां से बाहर के लिए सप्लाई की जाती है। इस गांव के किसान सब्जियों एवं फलों के साथ-साथ कई किस्म की दाल की भी पैदावार करते हैं इस बार इस गांव में रिकॉर्ड तोड़ सब्जी का उत्पादन हुआ है, जिससे यहां के किसान काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।

naveen bhandari : joshimath

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here