ये हैं 10 लाख के बजट में मिलने वाली बेहतरीन SUV, जानिए इनके धांसू फीचर्स और कीमतें

अगर आप 10 लाख रुपये में एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ ड्राइविबेलिटी में भी शानदार हो, तो भारत में 10 लाख के बजट में ऐसी कई कारें मौजूद हैं, जो अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए भी जानी जाती हैं। इतना ही नहीं ये देश की सबसे सुरक्षित कारों में से भी एक हैं। साथ ही इनमें शानदार बूट के साथ-साथ बढ़िया म्यूजिक सिस्टम और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलता है, तो आइये जानते हैं दस लाख रुपये के अंदर मिलने वाली 3 शानदार एसयूवी के बारे में, जिनको लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

टाटा मोटर्स की भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे सुरक्षित कारों में से एक टाटा नेक्सन है। इसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। ये गाड़ी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मे उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें टाटा नेक्सॉन देश की दूसरी सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की एक्सयूवी 300 ये कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेग्मेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। यह कार 5 सीटर होने के साथ-साथ, पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन में मिलती है। इसके अलावा यह देश की सबसे ज्यादा सुरक्षित एसयूवी है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप से महिंद्रा एक्सयूवी 300 को 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here