चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

रुद्रपुर। चैकी रम्पुरा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर नगदी और सोने चांदी जेवरात उड़ा लिये। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।
पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार रम्पुरा वार्ड 23 में किशन लाल पुत्र झम्मन लाल की परचूनी की दुकान और घर एक साथ है। बुधवार भैया दूज पर किशन लाल अपनी पत्नी शीला व बच्चों के साथ बिलासपुर क्षेत्र ससुराल गये थे। वहां से गुरुवार की सुबह वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर उधर बिखरा था। किशन के मुताबिक घर से करीब 20 हजार की नगदी के अलावा सोने का मंगलसूत्र, झुके, चांदी के सिक्के, पाजेब आदि गायब थे। किशन ने चोरी की सूचना पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है। किशन के मुताबिक चोर पड़ोसी के मकान के सहारे घर में दाखिल हुए और नगदी समेत जेवर समेटकर फरार हो गये। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here