देहरादून। उत्तराखंड फिल्म्स प्रोडक्शन व एसएनएन फिल्म्स के बैनरतले बनी गढ़वाली फीचर फिल्म ‘जय मां धारी देवी’ के ट्रेलर, पोस्टर लॉन्च के अवसर पर देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर धारी देवी फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक देबू रावत, फिल्म के डिजिटल निर्माता सोहन उनियाल, फिल्म के कलाकार राजेश मालगुडी गीता उनियाल शिवानी भंडारी, बिनीता नेगी निर्देशक अशोक चैहान संजय चमोली और उत्तराखंड फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े तमाम दिग्गज मौजुद थे बलदेव राणा संजय शकुंतला रमोला जय मां धारी देवी फिल्म की शूटिंग कल्यासूद गांव और धारी देवी के मंदिर में हुई है..।
फिल्म में गीत और संगीत गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने दिया है उनको धारी देवी पर आधारित दो भजन भी गाए हैं। फिल्म में अन्य मुख्य गायक मीना राणा, लेखराज भंडारी, अंजलि खरे और मंजू सुंदरियाल ने स्वर दिया है। फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव गैरोला, शिवानी भंडारी, राजेश मालगुड़ी, गीता उनियाल, सुमन गौड़, अजय सिंह बिष्ट, आनंद सिलस्वाल, राजेश जोशी, विनीता नेगी और जगमोहन रावत आदि हैं। ये फिल्म 02 जून को दिल्ली के चार सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज हुई और वेगास मॉल द्वारका में 5 हफ्ते तक चली। फिल्म की कहानी मां धारी देवी की महिमा, आस्था, वरदान और एक निसंतान दुखी दम्पति की कहानी पर आधारित है, कि किस प्रकार मां उन भक्तों का भला करती है जो मां पर विश्वास करते हैं।