वाहन चोरी मामले में दो गिरफ्तार

विकासनगर। रसूलपुर रोड सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप पिछले दिनों चोरी हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही कर दो आरोपियों को धर पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली की पुलिस ने चोरी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए रसूलपुर रोड किनारे से पिकअप चोरी करने के मामले में चकराता क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वाहन चालक राजेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 21 अगस्त को मातेश्वरी मार्बल्स के पास रोड किनारे वाहन खड़ा किया था। जिसे विपिन रतूड़ी निवासी ग्राम रजाणू मसक चकराता व रमेश चैहान निवासी ग्राम बुराइला लोहारी चकराता ने चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here