आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में समस्त जिलों में धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सत्तारुढ़ दल के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कोविड नियमों को ताक में रख कर बिना मास्क के जब परिवार सहित मसूरी घूमने आए हुए थे, तो वहाँ ड्यूटी पर तैनात दरोगा नीरज कठैत द्वारा महामारी अधिनियम को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान जब सत्ता दल के विधायक प्रदीप बत्रा को पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क लगाने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा चेकिंग में तैनात दरोगा नीरज कठैत के साथ अभद्रता की गई, वहीं चालान की गई राशि को फेंक कर दिया गया, साथ ही देख लेने की धमकी भी दी गई, जहां एक तरफ दरोगा नीरज कठैत द्वारा पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर आम जनता की भाँति ही विधायक का चालान काटा गया, वही दूसरी तरफ सत्ता दल के विधायक द्वारा तत्काल पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाकर सजा के रूप में उनका तबादला मसूरी से कालसी करा दिया गया, जिससे पुलिस प्रशासन में ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे सिपाहियों एवं अधिकारियों के मनोबल को प्रत्यक्ष रूप से ठेस पहुचाने का कार्य किया गया है, बिष्ट ने कहा कि उनकी ईमानदारी के लिए उन्हें इनाम के स्थान पर सजा दी जा रही है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, एवं सत्ता का दुरुपयोग है,
तथा दूसरी घटना नानकमता से बीजेपी के विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा एसएसपी उधमसिंह नगर को अपने खास पुलिस के सिपाही एवं दरोगा रैंक के अधिकारियों के तबादले को लेकर है, इसके माध्यम से सत्तासीन दल के विधायक द्वारा अपने लेटर पैड पर उनके तबादले का स्थान तक लिखा हुआ है, तथा इनमे से कुछ सिपाही एवं दरोगा का तबादला भी अंकित थाने में हो चुका है, यह घटना बहुत बड़े तबादला घोटाले एवं साथ में राज्य सरकार की कार्य प्रणाली की पोल भी खोलता है,
उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों में ज्ञापन के माध्यम से इस घटना के सम्बंध में निम्नलिखित बिंदुओं पर अतिशीघ्र कारवाई की मांग की जाती है!
1- मसूरी में ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे दरोगा नीरज कठैत को अविलम्ब मसूरी में तैनात किया जाए!
2- महामारी अधिनियम के अंतर्गत कोविड नियमों को तोड़ते हुए पुलिस के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता एवं चालान राशि को फेंक कर दिए जाने पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पर उचित धाराएं लगाई जाए, ताकि खाकी की ताकत का एहसास हर उस शख्स को हो जो हमारे पुलिस प्रशासन के कार्यो में बाधा डालते हैं!
3- नानकमता के विधायक प्रेम सिंह राणा द्वारा एसएसपी उधमसिंह नगर को तबादले के लिए दिए गए नामों की उचित जांच हो, एवं इनके खिलाफ जांच बिठाकर विधायक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए ,
इस प्रकार की घटना से हमारे पुलिस प्रशासन में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने वाले सिपाहियों एवं पुलिस अधिकारियों के मनोबल को भारी आघात पहुंचा है, जहां एक ओर सत्तासीन दल के विधायक द्वारा ईमानदार दरोगा के खिलाफ साजिश करके तबादला किया गया, वही दूसरी ओर नानकमता के विधायक द्वारा अपने चहेतों को मनपसंद थानों में तबादला किए जाने पर कि यह घटना बहुत बड़े ट्रांसफर घोटाले की ओर इशारा करती है,
इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत द्वारा भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की गयी, केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर राज्य सरकार द्वारा आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो उक्रांद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में अमूल चूल पुलिस रिफॉर्म की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि पुलिस कमियों के भी अपने मानव अधिकार होते हैं, उनका मनोबल हर हाल में ऊँचा रखना चाहिए, केंद्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रमिला रावत ने भी नानकमता विधायक द्वारा इस प्रकार से कानून का उलंघन करने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने उक्रांद युवा प्रकोष्ठ को इस घटना को सभी जिलों में उठाने पर साधुवाद दिया, जिला अध्यक्ष दीपक रावत ने तुरंत दरोगा नीरज कठैत को यथास्थान तैनाती की मांग की, धरने पर प्रताप कुंवर, मिथिलेश चौहान, सीमा रावत, अशोक नेगी, अभिषेक बहुगुणा, वीरेंद्र रावत, सचिन नौटीयाल, परवीन रमोला, सुमन बड़ोनी, मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महामंत्री युवा प्रकोष्ठ दिनेश नेगी ने द्वारा किया गया।