27.2 C
Dehradun
Tuesday, March 11, 2025

उत्तराखंड: भारतीय जनता पार्टी ने 18 जगह बदले अध्यक्ष, इन नए चेहरों को दिया मौका

देहरादून: भाजपा ने अपने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को जहां देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं उदय सिंह रावत को टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा भारत भूषण भट्ट को रुद्रप्रयाग, चमोली में गजपाल बर्थवाल, गोविंद सामंत को चंपावत, प्रताप बिष्ट को नैनीताल, गिरीश जोशी को पिथौरागढ, ऊधमसिंहनगर में कमल जिंदल, बागेश्वर में प्रभा गड़िया, अल्मोड़ा में महेश नयाल, काशीपुर में मनोज पाल, पौड़ी में कमल किशोर रावत, देहरादून ग्रामीण में मीता सिंह, ऋषिकेश में राजेंद्र तड़ियाल, कोटद्वार में राजगौरव नौटियाल, उत्तरकाशी में नागेंद्र चौहान तथा रुड़की में डॉ. मधु को अध्यक्ष बनाया गया है।

कौन बनेगा प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर फिलहाल मंथन जारी है। जल्द ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर देगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भाजपा किसी नए महिला चेहरे को अध्यक्ष पद की कमान सौंप सकती है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी। भाजपा अपने मंडल अध्यक्षों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!