उत्तराखण्ड प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, आपको बता दें कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बुधवार को यह साफ कह दिया कि बच्चों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए अभी जूनियर स्कूलों को खोलने का निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद ही शिक्षा विभाग जूनियर स्कूलों को खोलने का निर्णय लेगी। बता दें कि कोविड संक्रमण में कमी दर्ज होने के बाद शिक्षा मंत्रालय धीरे-धीरे स्कूलों में पढ़ाई शुरू करवा रहा है। जिसके चलते बीते माह छठीं से बारहवीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। जिसके बाद कयास लगाई जा रही थी कि 1 सितंबर से कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के भी स्कूल खोल दिए जाएंगे। परन्तु शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कयासों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा है फ़िलहाल छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को नहीं खोला जाएगा।