देहरादून के एक होटल में मिस्टर एंड मिस डीसी इंडिया 2021 सीजन 6 का रंगारंग आगाज हुआ । देहरादून के फैशन डिजाइनर सूफी साबरी द्वारा डिजाइन किए गए परिधान पहन कर जब मॉडल्स ने रेम्प पर उतरे तो सभी ने मॉडल्स का तालियों से स्वागत किया । शो का सबसे खास आकर्षण बच्चों का रैंप पर कैटवाक करना रहा। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाण, महाराष्ट्र, दिल्ली,जम्मू कश्मीर आदि राज्यों से आये 30 मॉडल ने प्रतिभाग किया। शो में तीन राउंड रहे जिसमे वेस्टर्न, ब्राइडल, और पार्टी वेयर ड्रेस का प्रदर्शन रहा। शो के ऑर्गेनाइजर फैशन डिज़ाइनर सूफी साबरी ने बताया कि इस शो में पूरे देश से मॉडल आते हैं जिनकी ग्रूमिंग क्लास के जरिये उनके टेलेंट निखारा जाता है। और पूरी पारदर्शिता के साथ विजेताओं का चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस शो के विनर को डीसी की तरफ से वेब सीरीज ऐड और और खुद के द्वारा डिजाइन किए हुए परिधानों के प्रोमोशन का काम दिया जाएगा। इस शो के विजेता मिस डीसी इंडिया 2021 का ताज अदीबा खान के सर सजा। फर्स्ट रनरअप -नीरजा सेकेंड रनरअप-श्यामल थर्ड रनरअप-वंशिका रही। तो वही मिस्टर डीसी इंडिया 2021 का खिताब तनुज अतरी को मिला साथ ही रनरअप-प्रथम जायसवाल सेकेंड रनरअप-अरुण कुमार थर्ड रनरअप-आमिर रहे। शो को जज वेंकटेश, सपना, अनु डागर, शिवानी भारद्वाज, सोनिया आनंद रावत ने किया । शो को डायरेक्ट मिस्टर प्रणय दीक्षित ने किया । शो को एंकर कुलदीप शर्मा ने किया।