उत्तराखंड शासन ने चार जनपदों के जिलाधिकारियों समेत 34 अधिकारियों का तबादला

प्रदेश में शनिवार की देर रात चार डीएम समेत 34 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर बदल दिया गया है । उल्लेखनीय है कि कुछ अरसे पूर्व भी बड़े पैमाने पर सचिवालय के अफसरों के महकमे बदले गए थे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के पश्चात जहां बीते दिन शासन के कार्यभार में बड़ा ही बदल किया गया था तो वहीं अब जिलों के जिलाधिकारियों समेत अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किये दिए गए हैं।
शनिवार देर रात्रि को जारी की गयी तबादले की सूची में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल किये गए हैं।  जिसमें मुख्य रुप से स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी को लेकर आर राजेश कुमार को सौप दिया गया है। यही नहीं बल्कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की भी जिम्मेवारी सौंप दी गई है।

वहीं इस निर्णय का इन अफसरों पर  हुआ असर
राधा रतूड़ी
दिलीप जावलकर
एसए मुरुगेशन
पंकज पांडे
हरीश चंद्र सेमवाल
चंद्रेश कुमार यादव
भूपाल सिंह मनराल
दीपक रावत
विजय कुमार यादव
डॉ आर राजेश कुमार
विनय शंकर पांडे
विनोद कुमार सुमन
सी रविशंकर
आनंद स्वरूप
आशीष कुमार श्रीवास्तव
नितिन सिंह भदोरिया
आशीष चौहान
स्वाति भदौरिया
वंदना सिंह
हिमांशु खुराना
आशीष भटगाई
सविन बंसल
रामविलास यादव
झरना कमठान
प्रताप सिंह शाह
अरुणेंद्र सिंह चौहान
अभिषेक रोहिल्ला
योगेंद्र यादव
देव कृष्ण तिवारी
प्रदीप सिंह रावत
सुरेश जोशी
अतर सिंह
वेरी राम
संजय सिंह टोलिया
ये है शासन द्वारा जारी कियी गयी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here