प्रदेश में मौसम लगातार कई बार करवटे बदल रहा है। मुख्यतौर पर पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश के पश्चात भूस्खलन जैसी खबरें सामने आ रही है। उत्तराखंड राज्य को फिलहाल 4 अगस्त तक कोई भी राहत नहीं मिलने वाली। क्योकि मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी किया है। जिसके केअनुसार आज उत्तराखंड प्रदेश के राजधानी देहरादून ,हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत जिलों में कई स्थानों पर आकाशीय गर्जना के साथ -साथ बारिश होने की आशंका है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इन जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा भी राज्य को अभी राहत नहीं मिलने वाली है । क्योंकि 2 अगस्त से 4 अगस्त तक उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।तो वहीं 2 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक उत्तराखंड के कई जनपदों में बहुत भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। तो वहीं संवेदनशील इलाकों में मध्यम सहित विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसे खबरें भी सामने आ सकती हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सड़कें भी अवरुद्ध हो सकती है। इसके अलावा नदियों में भी अधिक रूप से प्रवाह देखने को मिल सकता है जिससे मैदानी क्षेत्रों में जलभराव होने की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त से 4 अगस्त तक सभी से अपील की है, कि नदियों के निकट रहने वाले लोग सावधान रहने की अति आवश्कता है । तो वहीं वाहन चलने के दौरान यात्रियों या वाहन चालकों तथा निजी वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि आकाशीय बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों में ही शरण ले।