कोरोना जैसे इस भयंकर महामारी में आज कल हर कोई एक दूसरे को छूने मात्र से ही दर रहा है यहां तक की अपने रिश्तेदार अपने परिवार वाले भी अपनों का साथ देने से दूर भागते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस मित्र अपनी सेवाएं बड़े ही ईमानदारी से दे रहे है आपको बता दे की जहां उत्तराखंड मित्र पुलिस अपना कर्तव्य निभा रहे है । वहीं असहाय और जरूरत मंदों की मदद के लिए भी पीछे नहीं हट रहे आपको बता दे की आज देहरादून स्थित निरंजनपुर मंडी चौक पर एक वाक्य सामने आया ।जहां एक दिव्यांग व्यक्ति की स्कूटी अचानक खराब हो गई जिसके चलते वो व्यक्ति काफी परेशान हो रहा था। वहीं निरंजनपुर मंडी पर अपनी सेवा दे रहे उत्तराखंड के पुलिस सिपाही तेजपाल ने उस स्कूटी सवार दिव्यांग व्यक्ति की मदत कर उसे उसके घर तक पहुंचने में उसकी मदद की उन्होंने इन्सनियतता की मिशाल कायम कर दी।
-प्रदीप भंडारी