उत्तराखंड मौसम हाल : 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका , इन जनपदों में रेड अलर्ट जारी पढ़िए पूरी खबर —

मौसम विभाग की मनो तो अगले 48 घंटे में राज्य के अलावा पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका हैं। टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश की आशंकओं को मध्यनजर रखते हुए मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के मैदानी इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं। अगले 24 घंटे के लिए राज्य के नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने तथा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए अलर्ट और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दून में आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं । गुरुवार को सर्वाधिक तापमान 36 डिग्री रहता तो वही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here